विदर्भ

दीपावली के दिन से शहर की जलापूर्ति बंद

वेतन के रुपए नहीं मिले तो

  • दीपोत्सव के दिन बैठेंगे अनशन पर

  • आर्वी मजीप्रा ठेका कर्मचारियों की चेतावनी

आर्वी/दि. ९ – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण जलशुध्दिकरण केंद्र में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को पिछले ६ माह से वेतन न मिलने के कारण दीपावली अंधेरे में बीतेगी क्या? ऐसी समस्या निर्माण हुई है. वेतन न होने से वे चिंतीत है. उन्होंने आखिर दीपावली के दिन से आर्वी शहर में जलापूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है, उसी दिन अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.
मजीप्रा के ठेका कर्मचारियों के अनुसार जीवन प्राधिकरण जलशुध्दिकरण केंद्र में वे पिछले १० वर्षों से कार्यरत है. १६ कर्मचारियों का पिछले ६ माह से वेतन नहीं हुआ. इस वजह से उनकी हालत खराब हो गई है. घर के भरनपोषण की समस्या निर्माण हो गई है. दीपावली का त्यौहार मना पाते है या नहीं इस चिंता में कर्मचारियों के १६ परिवार डूबे हुए हैं. इस वजह से कर्मचारियों ने जलापूर्ति बंद कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इस आंदोलन में राजेश कात्रे, संजय राठोड, शरद उनसे, रोशन शिरोडकर, सुभाष आमले, फिरोज खान पठान, राहुल कासुर्दे, विनोद गोंडाले, सचिन बारापात्रे, भिमराव कदम, देवराव बनसोड, लिलाधर बारवी, रंगराव वाडगे का समावेश है.

Related Articles

Back to top button