सीजेआई गवई का जून में सत्कार
नागपुर का आमंत्रण किया स्वीकार

नागपुर/ दि. 15- देश के नये प्रधान न्यायाधीश भूषण गवई नेे नागपुर हाईकोर्ट बार असो. का निमंत्रण स्वीकार किया है. बार असो. के अध्यक्ष एड. अतुल पांडे ने बुधवार को ही दिल्ली में शपथ ग्रहण पश्चात न्या. गवई से भेंट की. उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी. इस समय एड. अमोल जलतारे और एड. विश्वजीत सिंह ओबेराय भी उनके संग थे. न्या. गवई ने जून में नागपुर बार असो. द्बारा आयोजित उनके नागरी अभिनंदन अर्थात सत्कार समारोह का न्यौता सहर्ष स्वीकार किया.
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार असो. का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को न्या. गवई के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षीदार बना. 52 वें प्रधान न्यायाधीश बने न्या. गवई ने नागपुर हाईकोर्ट से ही प्रैक्टीस प्रारंभ की थी. उपरांत वे हाईकोर्ट के जज मनोनीत हुए थे. नागपुर बार असो. ने आगामी 28 जून को उनका सत्कार समारोह रखा है. जिसमें विधि क्षेत्र की कई हस्तियां उपस्थित रहेगी.