मुख्य समाचारविदर्भ

सेलू में कक्षा 10 वीं के हिंदी का परचा लीक!

शाला व्यवस्थापन ने खबर से किया इंकार

वर्धा/दि.09– इस समय कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. इसी दौरान सेलू स्थित यशवंत शाला के परीक्षा केंद्र में हिंदी का पेपर फूटने की खबर फैलते ही अच्छी खासी खलबली मच गई और कहा गया कि, परीक्षा शुरु होने के आधे घंटे बाद ही हिंदी का पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर आ गया था. वहीं दूसरी ओर शाला प्रबंधन द्वारा इसे पूरी अफवाह बताते हुए कहा गया कि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

इस बारे में जानकारी देते हुए यशवंत विद्यालय के मुख्याध्यापक अविनाश देशमुख ने बताया कि, इस परीक्षा केंद्र पर हिंदी के 217 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे है और सभी की प्रश्नपत्रिकाएं परीक्षा केंद्र पर ही पायी गई. परीक्षा शुरु होने के पश्चात अगले आधे घंटे के भीतर एक भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं निकला. वहीं परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की प्रश्न पत्रिकाओं को आधे घंटे तक कक्षा में रखकर वापिस ले लिया गया. जिसके चलते पेपर फूटने का कोई सवाल ही नहीं उठता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस बारे में शिक्षा मंडल द्वारा मांगे गये खुलासे का शाला प्रबंधन की ओर से जवाब दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button