विदर्भ

गणतंत्र दिवस पर बाबासाहेब उद्यान में नहीं की गई साफसफाई

नागरिक आक्रामक, महिलाएं पहुंची नपा कार्यालय

चांदूर बाजार/दि.27– गणतंत्र दिवस पर चांदूर बाजार के डॉ.बाबासाहेब उद्यान में साफसफाई नहीं की गई और ना ही माल्यार्पण कार्यक्रम लिया गया. इससे आक्रामक होकर नागरिकों ने नप मुख्याधिकारी से जवाब मांगा. नगर परिषद द्वारा जानबुझकर उद्यान की ओर अनदेखी क्यों की जाती है? यह सवाल नप प्रशासन से किया गया. 26 जनवरी को अवकाश रहने पर भी महिलाएं नपा कार्यालय पहुंची. चांदूर बाजार के डॉ.बाबासाहेब उद्यान में साफ-सफाई व माल्यार्पण कार्यक्रम नहीं लिया जाने से इस संदर्भ में जवाब मांगने नप कार्यालय पर दस्तक दी तथा नपा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. जवाब मांगने पर नप कर्मचारी द्वारा टालमटोल के जवाब दिए गए. नप कार्यालय पर दस्तक देने वालों में शारदा वानखडे, भुलुबाई वानखडे, स्मिता पाटील, सुजाता गोडबोले, निर्मला पाटिल, मीना मकासरे, शीतल नांद्रेकर, स्मिता पाटिल, संघमित्रा कवाडे, सुषमा पाटील, शुभांगी पाटिल, शोभा सरवटकर, अश्विनी मनवर, सीमा अवनकर, प्रतिभा घोडेस्वार, विजया खोब्रागडे, शोभा पाटिल, शोभा पानेकर, कांता कांबले, वैशाली पाटिल, शालिनी शेलके, कांता पाटिल, वंदना काले, पूजा मोटघरे, संपना दांडगे, सुनीता सराटे, रमा खराते, अनिता थुल, लक्ष्मी तायडे, प्रीति खोब्रागडे, छाया बोरकर, स्नेहल धनविजय, आरती थुल, निशा इंगले, मंगला तायडे, उज्वला उइके, वर्षा कांबले का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button