![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/07/flag-780x470.jpg?x10455)
दर्यापुर/दि.14-स्थानयी गाडगे बाबा मंडल की ओर से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कल एक अभिनव उपक्रम चलाया जाएगा. यहां के बसस्थानक परिसर में स्वच्छता अभियान इस राष्ट्रीय कार्यक्रम द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी देकर स्वाधीनता दिवस का आनंदोत्सव मनाया जाएगा. 15 अगस्त को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 दौरान संपन्न होने वाले इस राष्ट्रसेवा के अभिनव उपक्रम में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत तहसील के स्थानीय व येवदा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के विद्यार्थी पथक शामिल होगा. इस अवसर वर पर्यावरण सेवा में महत्वपूर्ण रहने वाले स्वच्छता विषय पर मार्गदर्शन पर लोक संदेश पथनाटय स्पर्धा का आयोजन भी किया गया है. इसमें स्थानीय कनिष्ठ महाविद्यालयों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल दर्यापुर, राष्ट्रीय सेवा योजना संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ दर्यापुर विभाग, नगर परिषद कार्यालय दर्यापुर द्वारा विशेष सहयोग तथा मार्गदर्शन गाडगे बाबा मंडल को मिल रहा है, यह जानकारी गाडगे बाबा मंडल के सदस्यों ने दी.
00