विदर्भ

मौसम में परिवर्तन विश्व के सामने एक बडी चुनौती: न्या.गवई

सभी ने मिलकर उपाय करने की आवश्यकता

नागपुर/दि.14– बढते प्रदूषण के कारण वातावरण में हो रहा परिवर्तन विश्व के सामने एक बडी चुनौती है. इसके दुष्परिणाम टालने के लिए सभी ने मिलकर उपाय योजना करने की आवश्यकता है, यह भूमिका सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति भूषण गवई ने कॉमनवेल्थ मॅजिस्ट्रेस अ‍ॅन्ड जजेस एसोसिएशन की वार्षिक परिषद में व्यक्त की. वेल्स (यूके) में आयोजित पांच दिवसीय परिषद 10 सितंबर से शुरु हुई है. ओपन जस्टीस टुडे यह परिषद की थीम है. देश का प्रतिनिधिमंडल न्या.गवई के नेतृत्व में परिषद में सहभागी हुआ है. विविध मुद्दों पर विस्तार से उन्होंने विचार व्यक्त किए. सर्वत्र तेजी से बढ रहा औद्योगिकीकरण से प्रदूषण बढ रहा है. कार्पोरेट क्लायमेट रिस्पॉन्सिबिलिटी मॉनिटर संस्था की रिपोर्ट नुसार विश्व के बडे उद्योग अपने प्रदूषण को नियंत्रित करने असफल हो रहे है. इस परिस्थिति में उनमें जिम्मेदारी का अहसास निर्माण करना जरूरी हो गया है. भारत सरकार वातावरण के प्रदूषण को रोकने के लिए गंभारता से प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button