विदर्भ

सीएम राव की नागपुर में भव्य अगवानी

घंटों देरी के बावजूद डटे रहे कार्यकर्ता

* बीआरएस के कार्यालय का उद्घाटन
नागपुर/ दि. 15- तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव आज दोपहर यहां पधारे तो उनका जंगी स्वागत किया गया. राव के हस्ते वर्धा रोड पर साई मंदिर के पास भारत राष्ट्र समिति पार्टी के विभागीय कार्यालय का शानदार उद्घाटन किया गया. पूरा नागपुर आज गुलाबी रंग के बैनर और झंडों से पट गया था. उसी प्रकार हजारों कार्यकर्ता भी गले में गुलाबी दुपट्टे धारण किए हुए थे. पार्टी प्रमुख राव ने अब की बार किसान सरकार का नारा बुलंद किया है. उनका दोपहर बाद यहां सुरेश भट्ट सभागार में भाषण होनेवाला है. समाचार लिखे जाने तक खचाखच भरे भट सभागार में स्वागत सत्कार चल रहे थे. बीआरएस ने महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चनाव लडने की घोषणा कर किसानों के हित में बडे क्रांतिकारी फैसले लेने का दावा किया है.
* अमरावती से सैकडों पहुंचे
भारत राष्ट्र समिति का अमरावती जिले में सदस्यता अभियान शुरू है. अमरावती से सर्वश्री जगदीश नाना बोेंडे, विजय विल्हेकर, निखिल देशमुख, संजय नाना भारसाकडे, रामेश्वर कापसे, नंदकुमार खेरडे, भीमराव कोरडकर, ज्ञानेश्वर गादे, सुनील शेरेवार, रियाज भाई , नागेश धोत्रे, शिवहरी सावरकर, प्रवीण कोल्हे सहित सैकडों कार्यकर्ता नागपुर पहुंचे हैं. भारत राष्ट्र समिति के विदर्भ के पहले बडे सम्मेलन में सहभागी हो रहे हैं. वहां माहौल बहुत जोशपूर्ण होने का दावा कर बताया गया कि चंद्रशेखर राव के पूरे नागपुर मेें विशाल कट आउट और बडे स्वागत द्बार, बैनर, पोस्टर लगे हैं. विशेष विमान से पधारे तेलंगाना के सीएम राव से विदर्भ के लोगों को अलग राज्य की मांग पूरी होने की भी आस है. सीएम राव के साथ जीवन रेड्डी, शंकर धोंडगे पाटिल और कई मंत्री व विधायक भी पधारे हैं.

Related Articles

Back to top button