विदर्भ

गृहराज्यमंत्री कदम से इस्तीफा लें सीएम

सांसद अमर काले ने उठाई मांग

नागपुर /दि. 1– पुणे में घटित स्वारगेट बलात्कार कांड को लेकर राज्य के गृहराज्यमंत्री योगेश कदम द्वारा बेहद गैरजिम्मेदार व असंवैदनशिल बयान दिया गया है. जिसके चलते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने योगेश कदम को तुरंत मंत्रिपद से हटाते हुए उनसे इस्तीफा लेना चाहिए, इस आशय की मांग सांसद अमर काले द्वारा गत रोज उठाई गई.
नागपुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सांसद अमर काले ने कहा कि, पुणे रेप कांड के आरोपी को पकडने में पूरे तीन दिन का समय लग गया. इसे राज्य सरकार की असफलता कहा जा सकता है. साथ ही इस दौरान राज्य सरकार में मंत्री रहनेवाले नेता ही गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए एक तरह से आरोपी को बचाने का काम कर रहे है. जिसका निषेध किया जाना चाहिए. सांसद काले के मुताबिक पुणे को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. परंतु अब पुणे में चोरी व बलात्कार सहित गुंडों की दहशत बढती जा रही है. जिससे पुणे की पहचान के लिए खतरा पैदा हो गया है, इस बात को सरकार ने गंभीरतापूर्वक लेना चाहिए.

 

Back to top button