नागपुर/ दि.23 – विपक्ष के नेता अजित पवार ने आज दावा किया कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भूखंड घोटाले का जो आरोप किया जा रहा है, वह घोटाला सबसे पहले भाजपा नेताओं ने ही सामने लाया था. उनके ही कुछ लोगों ने जनहित याचिका दायर कर रखी है. भूखंड घपले पर सदन के बाहर अजित पवार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. एनआईटी के 86 करोड प्लॉट बिल्डर को मात्र 2 करोड रुपए में देने का आरोप है. पवार ने मीडिया से बातचीत में राकांपा नेता जयंत पाटील के सत्र के लिए निलंबन को भी अयोग्य बताया. उन्होंने कहा कि, सत्ताधारी गत छह माह से मुंहजोरी कर रहे है. सत्ता पक्ष की शिकायतें बडी बनाई जा रही. विपक्ष की आवाज दबाई जा रही. जयंत पाटील के बारे में दलों ने सामंजस्य बरतना चाहिए. पाटील ने अपशब्द नहीं कहे.