कार्रवाई का फटका लगते ही सुधर गए कॉलेज
नैक मूल्यांकन में महाराष्ट्र सबसे आगे, गुजरात 5 वे स्थान पर
पुणे /दि.12– राज्य के 35 विद्यापीठों व 1 हजार 922 कॉलोजों ऐसे कुल 1 हजार 957 उच्च शिक्षा संस्थाओं का नैक मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है तथा नैक मूल्यांकन के मामले में महाराष्ट्र समूचे देश में पहल स्थान पर है. जानकारी के मुताबिक देश में 430 विद्यापीठों व 9 हजार 257 महाविद्यालय, ऐसे कुल 9 हजार 687 शिक्षा संस्थाओं का नैक मूल्यांकन पूरा हो चुका है.
उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो इस हेतु राष्ट्रीय मूल्यांकन व अधिस्वीकृति उच्च शिक्षा संस्थाओं का मूल्यांकन करवाना अनिवार्य व बंधनकारक किया गया है. जिसके अनुसार राज्य के विद्यापीठों व महाविद्यालयों को नैक का मूल्यांकन व पुनर्मूल्यांकन करवाने हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्बारा बार-बार परिपत्रक निकालकर सूचित किया गया था. परंतु कई उच्च शिक्षा संस्थाओं द्बारा इसकी अनदेखी की थी. ऐसा स्पष्ट हुआ था. जिसके चलते नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया नहीं करने वाले महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के प्रवेश की प्रक्रिया को रोक देने की प्रक्रिया सरकार द्बारा जारी की गई थी. कार्रवाई की चेतावनी जारी होते ही राज्य के सभी विद्यापीठों एवं महाविद्यालयों द्बारा फटाफट नैक मूल्यांकन व पुनर्मूल्यांकन किया जाने लगा. जिसके चलते अब नैक मूल्यांकन को लेकर महाराष्ट्र राज्य समूचे देश में सबसे आगे है. वहीं गुजरात इस मामले में पांचवें स्थान पर है.
* सर्वाधिक नैक मूल्यांकन
राज्य विद्यापीठ महाविद्यालय कुल संख्या
महाराष्ट्र 35 1,922 1,957
कर्नाटक 34 994 1028
तमिलनाडू 54 859 904
उत्तर प्रदेश 39 617 656
गुजरात 27 500 527
पश्चिम बंगाल 17 411 428
आंध्रपेदश 16 403 419
कुल 430 9,257 9,687