गडचिरोली/दि.8 – महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने सोमवार को केंद्र सरकार को जमकर लताडा. उन्होंने कहा कि केंद्र में कमीशनरखोर सरकार बैठी है जो जनता से टैक्स के रुप में सुलतानी वसूली कर रही है. प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार गडचिरोली में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि, ओबीसी आरक्षण का मामला सर्वोच्च न्यायालय मेें है और मोदी सरकार ने ओबीसी की संख्या और जनगणना के आंकडे देने से इंकार कर दिया है. इसी कारण ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण संकट में आ गया है. यदि ओबीसी समाज को आरक्षण फिर से चाहिए तो केंद्र से मोदी सरकार का जाना जरुरी है.