विदर्भ

मोबाईल रिचार्ज दर वृद्धि से सामान्य नागरिकों को फटका

दर्यापुर/दि.4 – कोरोना के संकट काल में सर्वसामान्यों को महंगाई का फटका बैठा है. इस कालावधि में सभी वस्तुएं महंगी हो जाने से सर्वसामान्यिों का आर्थिक बजट गड़बड़ाया के साथ ही मोबाइल रिचार्ज में 20 प्रतिशत वृद्ध हुई है. मोबाइल कंपनियों के गलत नियोजन के कारण सामान्यों के हाल बेहाल है.
2021 के अंत में मोबाइल रिचार्ज के दाम 20 प्रतिशत से बढ़ाये जाने से सर्वसामान्यों के काफी फटका दिया. इसमें आयडिया 250-299, जिओ 200-240, वोडाफोन 250-300, एअरटेल 250-300 ऐसे बढ़े दाम के कारण मोबाइल ग्राहकों को नाहक आर्थिक परेशानी का सामना करने पर रहा है, वहीं एक के पीछे एक आवश्यक वस्तुओं के दाम में वृद्धि से सामान्य ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है.
इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता महेश बुंदे ने कहा कि संगणक युग में मोबाइल का काफी महत्व प्राप्त हुआ है. व्यापार, पढ़ाई के साथ ही अन्य बातों के लिए मोबाइल जीवनावश्यक हुआ है. इससे पहले महंगाई सहन करते हुए रिचार्ज में हुई काफी दरवृद्दि सहन करते हुए सामान्य मनुष्यों लायक मोबाइल रिचार्ज की दर स्थिर रखनी चाहिए.

Back to top button