
नागपुर/दि.27-विभागीय आयुक्त कार्यालय ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए चलाए ई-पंचनामा ऐप इस अभिनव उपक्रम को ध्यान में लेकर आयुक्त कार्यालय को वर्ष 2023-24 को राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता (प्रगति) अभियान व स्पर्धा पुरस्कार घोषित हुआ है. तथा नागपुर व चंद्रपुर महानगरपालिका, नागपुर, चंद्रपुर व भंडारा जिलाधिकारी कार्यालय, नागपुर जिला परिषद और गडचिरोली जिले के नायब तहसीलदार को वर्ष 2023-24 का प्रशासकीय गतिमानता पुरस्कार घोषित हुआ हे. विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने सभी पुरस्कार विजेताओं का अभिनंदन किया है.
प्रशासन लोकाभिमुख करना, इसमें निर्णय क्षमता लाना और सभी के सहयोग से उत्तम प्रशासन कार्यान्वित करने के लिए वर्ष 2023-24 और वर्ष 2024-25 इन दो वर्ष में राज्यस्तर पर तथा तहसील, जिला, विभागीय स्तर पर तथा महापालिका स्तर पर राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता (प्रगति) अभियान चलाया गया. इस स्पर्धा में सहभागी सभी कार्यालय व अधिकारियों का विविध मानकों पर परीक्षक मंडल द्वारा परीक्षण कर नतीजे तैयार किए गए और 26 मार्च को शासन निर्णय द्वारा नतीजे घोषित किए गए.