विदर्भ

एसटी कर्मियों की हड़ताल खत्म होने तक दाढ़ी-कटिंग में सहूलियत

दिग्रस के पार्लर चालक द्वारा मदद

दिग्रस /दि.10– महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के हड़ताली कर्मचारियों को श्री केस कर्तनालय की ओर से 1 जनवरी से हड़ताल खत्म होने तक कटिंग व दाढी नाममात्र शुल्क सिर्फ 10 रुपए में किया गया है.
एसटी महामंडल की हड़ताल में सहभागी सभी कर्मचारियों से इस स्वर्ण अवसर का लाभ लेने का फलक भी पार्लर चालक ने अपनी दूकान पर लगाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर एसटी कर्मचारियों को श्रमदान रुपी मदद किए जाने से उनका गौरव किया जा रहा है.
एसटी को शासन में विलीनीकरण करने के लिए एसटी कर्मचारियों का राज्यभर में आंदोलन जारी है. इस आंदोलन में सहभागी दिग्रस आगार के सभी कर्मचारी तीन महीने से अपनी मांग पूरी होने हेतु कामबंद आंदोलन में सहभागी हुए हैं. इसके लिए दिग्रस के मानोरा चौक के पार्लर के संचालक गोरे बंधु ने आंदोलन में सहभागी एसटी कर्मचारियों को 1 जनवरी से उनकी हड़ताल खत्म होने तक सिर्फ 10 रुपए में दाढी व कटिंग करवाना शुरु किया है.
एसटी कर्मियों को श्रमदान रुपी मदद किए जाने निमित्त दिग्रस आगार के सभी कर्मचारियों द्वारा गोरे बंधु का आभार व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button