अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

हमारी मांगें पूरी करो, अन्यथा रेलवे स्टेशन बंद करो

रेल प्रशासन मुर्दाबाद की घोषणा से गूंजा शहर

  • ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर रेल रोका कृति समिति ने किया आंदोलन

चांदूर रेलवे/दि.२ -हमारी मांगे मान्य करें, नहीं तो रेलवे स्टेशन बंद करें, रेल प्रशासन मुर्दाबाद की घोषणाओं को लेकर रेल रोको कृति समिति की ओर से शनिवार को चांदूर रेलवे शहर में जनआंदोलन किया गया. इस दौरान दस फूट के ताले, तीन फूट की चाबियों के अलावा तांगे की रैली आकर्षण का केंद्र रहीं. ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर भव्य जनआंदोलन कर रेलवे अधिकारियों को ताला भेंट दिया गया. इस जनआंदोलन में सभी राजनीतिक दल, संगठनों के अलावा शहरवासी शामिल हुए. व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए आंदोलन में सहभाग लिया.
बता दें कि कोरोना काल के बाद जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. ट्रेनों का आवागमन भी शुरू किया गया है. चांदूर रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन लगने से पहले विदर्भ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस, हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस का स्टॉपेज था. लेकिन अनलॉक के बाद चांदूररेलवे स्टेशन पर केवल विदर्भ एक्सप्रेस का ही स्टॉपेज दिया गया है. इसके अलावा अन्य चलायी जा रही ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिया गया है. चांदूररेलवे तहसील में ६० से ७० ग्रामीण इलाके आते है. चांदूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं रहने से नागरिकों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसीलिए यहां के रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाए, अन्यथा स्टेशन को बंद करने की मांग को लेकर महात्मा गांधी जयंती पर भव्य जनआंदोलन किया गया. शहर के सुभाष स्कूल, जुना सरकारी अस्पताल, जैन मंदिर के पास सिनेमा चौक तक ताला रैली निकाली गई. यहां पर चंद्रशेखर आजाद के पुतले पर माल्यापर्ण किया गया. इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. जनआंदोलन रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. यहां पर रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की गई व ताला भेंट दिया गया. वहीं १५ दिनों में चांदूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिए जाने पर उग्र रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. इस समय चांदूररेलवे थानेदार मगन मेहते व आरपीएफ के पीआई कनोजिया के नेतृत्व में पुलिस का कडा बंदोबस्त रखा गया था. इस समय महात्मा गांधी की वेशभूषा में कमलकिशोर पनपालिया शामिल हुए थे. जनआंदोलन में रेल रोको कृति समिति के अध्यक्ष नितीन गवली, विधायक प्रताप अडसड, नगराध्यक्ष शिट्टू सूर्यवंशी, वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा, महेमूद हुसैन, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परीक्षित जगताप, विनोद जोशी, विजय रोडगे, रामदास कारमोरे, सुमेरचंद जैन, प्रा. प्रसेनजीत तेलंग, संजय डगवार, प्रभाकर भगत, बच्चू वानरे, निलीमा शर्मा, बंडू भूते, प्रसन्ना पाटिल, निवास सूर्यवंशी, प्रभाकर वाघ, प्रा. रविंद्र मेंढे, सौरभ इंगले, प्रशांत शिरभाते, चरण जोल्हे, साजीद जानवानी, अजय चुने, विनोद लहाने, नीलेश कापसे, पंकज गुडधे, दिनेश आमले, विनय कडू, स्वपनिल मानकर, बंडू यादव, सुरेश यादव, मदन कोठारी, प्रदीप मेश्राम, संजय कोल्हे, अजय हजारे, चेतन भोले, केशव वंजारी, गोटू गायकवाड, सौरभ इंगले, डॉ. सुषमा खंडार, हिरू मेंढे, अनिता धवणे, उषा मेश्राम, सुमेध सरदार, अमोल देशमुख, धीरेंद्र खेरडे, अंकुश जोशी, गुड्ढू बजाज, पवन ठाकुर, संदीप जलित, सागर गावंडे, सचिन ठवकर, श्रीकृष्ण भगत, सतीष वानखडे, उत्तमराव वासनिक, रविंद्र वाहने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button