विदर्भ

बुकी सोंटू जैन को सशर्त जमानत

बैंक से पैसे व सोना निकालने के प्रयत्न का आरोप

नागपुर/दि.14– ऑनलाईन गेमींग ऐप तैयार कर देशभर के हजारो निवेशको को करोडों रुपयों के घालमेल में डालनेवाले गोंदिया के अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन को मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने 50 हजार रुपए के नीजि मुचलके पर सशर्त जमानत मंजूर की है. एक्सीस बैंक की गोंदिया ब्रांच में से पैसा व सोना निकालने के प्रयत्न करने का आरोप लगाते हुए गिट्टी खदान पुलिस थाने में सोंटू के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. इसी मामले में सोंटू ने जमानत अर्जी दाखिल की थी. इस मामले की न्यायमूर्ति उर्मिला जोशी के न्यायालय के समक्ष सुनवाई हुई. चावल के व्यापारी विक्रांत अग्रवाल ने तत्कालीन पुलिस आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी. नागपुर पुलिस ने जैन के घर से 26 करोड 40 लाख रुपए जब्त किए थे. जिसमें 12 किलो 400 ग्राम सोना, 294 किलो चांदी और 16 करोड 90 लाख रुपए नकद का समावेश था.

जैन ने विदेश के कुछ सॉफ्टवेअर इंजिनीयरो के माध्यम से बनावटी गेमींग ऐप तैयार किया था. इस मामले में सोनू के खिलाफ सिवील लाईन व सदर पुलिस स्टेशन में अलग-अलग मामले दर्ज है. सदर थाने के मामले में उसे 15 मार्च को जमानत मिली थी. इसी मामले में एक्सीस बैंक की गोंदिया शाखा में सोंटू अपने बैंक अकाऊंट का बैलेंस दूसरे खाते में ट्रांसफर करने में लगा था. सोंटू के साथीदार गौरव बग्गा व डॉ. गरीमा बग्गा ने बैंक के तत्कालीन मैनेजर अंकेश खंडेलवाल को 4 करोड की ऑफर दी थी. पुलिस ने सोंटू सहित उसके दो साथीदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया. सोंटू की ओर से एड. सुनील मनोहर, एड. गौरव गौर और सरकारी वकील के रुप में एड. यु. आर. फसाटे ने अदालत में पैरवी की.

Related Articles

Back to top button