विदर्भ

शर्ट के रंग का संभ्रम, आरोपी को जमानत

एनडीपीएस कोर्ट का फैसला

नागपुर/ दि. 20- नशीले पदार्थो की तस्करी प्रकरण की पुलिस जांच के विरोधाभास से आरोपी को जमानत पर रिहा करने का आदेश विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने दिया. कार्रवाई के समय आरोपी ने कौन से रंग की शर्ट पहनी थी. यह विषय जमानत अर्जी पर सुनवाई दौरान उपस्थित हुआ. काला या पीला कौन से रंग का शर्ट था. यह प्रश्न आने के बाद न्यायाधीश प्रमोद नागलकर ने आरोपी प्रशांत विश्रम चुटे को जमानत दे दी.
पुलिस ने गत 23 जनवरी को आरोपी प्रशांत का 4 ग्राम एमडी ड्रग के साथ दबोचा था. उस पर एनडीपीएस की विविध धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. आरोपी की ओर से जमानत याचिका दायर की गई. सरकारी वकील ने आरोपी को जमानत देने का विरोध किया. बचाव पक्ष के वकील गिरीश कुंटे ने जांच का विरोधाभास कोर्ट के ध्यान में ला दिया. पुलिस के कागजात में आरोपी की गिरफ्तारी के समय पीले रंग के फुल बाह के शर्ट पहनने का जिक्र है. जबकि समाचार पत्र में छपी खबर के साथ प्रकाशित चित्र में यह शर्ट पीले की बजाय काले रंग का होने की ओर वकील महोदय ने कोर्ट का ध्यान दिलाया. आरोपी को 50 हजार के व्यक्तिगत मुचलके पर सशर्त जमानत कोर्ट ने दे दी.

Back to top button