विदर्भ

कांग्रेस नेता ने विक्रांत के पास निवेश किए थे 20 करोड!

सोंटू जैन के खिलाफ दर्ज शिकायत पर संदेह

नागपुर/दि.2– जिला परिषद सदस्य रहने वाले कांग्रेस नेता के करीब 20.62 करोड रुपए सोंटू जैन के ऑनलाइन डायमंड एक्सचेंज गेमींग एप में निवेश किए गए. यह रकम संबंधित नेता स्वयं विक्रांत अग्रवाल को दी थी. जिससे विक्रांत अग्रवाल यह सोंटू के लिए दलाली का काम तो नहीं करता था? ऐसी चर्चा है. अंतरराष्ट्रीय बुकी अनंत उर्फ सोंटू जैन के करोडों के अवैध साम्राज्य केा सुरंग लगाने वाले विक्रांत अग्रवाल ने 77 करोड रुपए का निवेश किया था. करोडों रुपए हारने के बाद ही सोंटू जैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की जाने से शिकायत पर संदेह निर्माण हुआ है. नगरधन के कांग्रेस नेता दुधराम सव्वालाखे ने विक्रांत अग्रवाल को 20 करोड 62 लाख 25 हजार रुपए दिए थे, यह जानकारी मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में सोंटू के वकील एड.चव्हाण ने दी थी. जिससे कांग्रेस में खलबली मच गई थी. लेकिन कांग्रेस नेता सव्वालाखे ने 20 करोड से अधिक रकम सीधे सोंटू जैन के पास निवेश नहीं की थी. यह रकम विक्रांत ने सोंटू के खाते में जमा की थी, यह जानकारी बैंक के विवरणपत्र से पुलिस के हाथ लगी. पुलिस जांच सही दिशा से शुरु है. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है, ऐसा जांच अधिकारी शुभांगी देशमुख ने बताया.

Related Articles

Back to top button