विदर्भ
कांग्रेस नेता पांडे को मनी लाँड्रींग मामले में नोटीस
नागपुर/ दि. 13- मनी लाँड्रींग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता कृष्णकुमार पांडे को नोटीस जारी कर आज शुक्रवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि पांडे ने पारिवारिक कारण बताकर आज उपस्थित रहने में असमर्थता जताते हुए चार सप्ताह की मोहलत मांगी है. पांडे धम्मदीप नगर में फिरोज गांधी हाईस्कूल चलाते है. वे स्कूल संस्था के अध्यक्ष है. ईडी की तरफ से नोटीस स्कूल में भेजी गई. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत जांच श्ाुरु की है. स्कूल पर आर्थिक गडबडी का आरोप है. पांडे ने स्कूल में किसी भी तरह की आर्थिक गडबडी होने से इंकार करते हुए कहा कि, पारिवारिक कारणों के चलते 13 मई को ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं हो सकता. चार सप्ताह की मोहलत मांगी गई है. ईडी को सहयोग करने का पांडे कहा है.