आगामी महापालिका चुनाव को लेकर कांगे्रस की ‘मैराथॉन’ तैयारी
मुंबई में तीन दिवसीय बैठक का आयोजन

नागपुर प्रतिनिधि/दि.22 – राज्य में आगामी महापालिका चुनाव को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति संसदीय मंडल की 24 फरवरी से तीन दिन तक सतत बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में मित्रदल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांगे्रस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी और रणनिति बनाई जाएगी.
सतत तीन दिन चलने वाली इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले मार्गदर्शन करेंगे. बैठक में केंद्र सरकार द्बारा पारित किए गए कृषि कानून, पेट्रोल-डीजल व रसाई गैस की बढाई गई किमतो के विरोध में आंदोलन व जनजागृति अभियान कार्यक्रम की भी चर्चा की जाएगी. संगठना को मजबूत करने हेतु 24 से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय जिला कांगे्रस समिति बैठक का आयोजन किया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश कांगे्रस के चयन मंडल की बैठक का आयोजन मंत्रालय परिसर के महिला विकास महामंडल सभागृह में किया गया है.
बैठक में महाराष्ट्र के प्रभारी एच.के. पाटिल विधानसभा में कांग्रेस के नेता तथा राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, सहित सभी चयन मंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे. राज्य में आगामी पांच महापालिका तथा 98 नगरपालिका के चुनाव के संदर्भ में रणनीति व सहयोगी दलों से गठबंधन के विषय पर चर्चा की जाएगी.
26 फरवरी को सुबह 10 बजे नई मुंबई शहर जिला कांगे्रस समिति, दोपहर 12 बजे कल्याण शहर जिला कांग्रेस समिति, दोपहर 2 बजे वसई- विरार जिला कांगे्रस समिति व दोपहर 4 बजे कोल्हापुर जिला कांग्रेस समिति की बैठक होगी. गुरुवार को औरंगाबाद ग्रामीण व शहर भंडारा, गोंदिया व ठाणे ग्रामीण जिला कांग्रेस समिति की बैठक संपन्न होगी. शुक्रवार को यवतमाल, चंद्रपुर शहर जिला व कांगे्रस समिति की बैठक होगी बैठक में संगठात्मक कार्यो की समीक्षा की जाएगी. तथा इसी दिन शाम को भिवंडी यहां कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है.