विदर्भ

कांग्रेस उपाध्यक्ष गजभिये ने इस्तीफा दिया

चंद्रकांत हंडोरे की हार से नाराज

नागपुर/दि.24 – विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के प्रथम पसंद के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे की हार के बाद कांग्रेस में खलबली मची है. कांग्रेस के उपाध्यक्ष किशोर गजभिये ने कांग्रेस पर नाराजगी जाहीर कर अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. चंद्रकांत हंडोरे प्रथम पसंद के उम्मीदवार रहते हुए भी कांग्रेस में उनके वोट अन्य प्रत्याशी को दिये, यह आरोप किशोर गजभिये ने लगाया है.
चंद्रकांत हंडोरे की हार से दलित समाज में असंतोष है. कांग्रेस के प्रथम पसंती के उम्मीदवार की हार यह षडयंत्र का हिस्सा है. हंडोरे के वोट अन्य प्रत्याशियों को देकर उसे वोट फुटने का नाम दिया जा रहा है, यह आरोप भी उन्होंने किया. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस ने हंडोरे व भाई जगताप को उम्मीदवारी दी थी. जीत का कोटा 27 निश्चित हुआ था. जिससे इतने वोट हंडोरे को मिलना चाहिए थे. कांग्रेस के पास 44 वोट थे. लेकिन वैसा नहीं हुआ और भाई जगताप विजयी हुई. कांग्रेस के गुटबाजी के कारण ही हंडोरे की हार हुई. पार्टी ेंमें उन्हें विजयी कराने की जिम्मेदारी नहीं निभाई. जिससे दलित समाज में नाराजगी रहने का खुलासा भी गजभिये ने किया.

Related Articles

Back to top button