विदर्भ

राम मंदिर की शुध्दि करायेगी कांग्रेस

नाना पटोले का कहना

नागपुर/ दि.9– कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत तरीके से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा करवाने का आरोप लगाकर कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो राम मंदिर का शुध्दिकरण करवायेगी. पटोले ने कहा कि सनातन धर्म के शंकराचार्यो ने विधि का विरोध किया था. कांग्रेस सत्ता में लौटी तो चारों शंकराचार्यो के हाथ से शुध्दीकरण होगा एवं वहां राम दरबार स्थापित किया जायेगा. पटोले ने यह भी कहा कि श्रीराम की मूल मूर्ति नहीं है. वहां बाल स्वरूप के रामलला को रखा गया है. राम मंदिर बनाने में मोदी ने अधर्म के मार्ग से काम किया है. हम उसे सुधारकर धर्म के मार्ग से काम करेंगे. पटोले ने कहा कि इंडी आघाडी सत्ता में आ रही है. पटोले ने मुफ्त अनाज देने की योजना कांग्रेस की रहने का दावा कर कहा कि अब सत्ता में आए तो हम खाद्य तेल, दाल और शक्कर भी नि:शुल्क देंगे. उन्होंने दावा किया कि प्रादेशिक पार्टिया भाजपा से तंग आ गई है.

 

Related Articles

Back to top button