विदर्भ

विदर्भ में कांग्रेस की बड़ी जीत

नपं चुनाव में जबर्दस्त झटका, भाजपा पहुंची दूसरे नंबर पर

नागपुर/दि.20– विदर्भ की 28 नगर पंचायत की कुल 459 सीटों के लिए हुए चुनाव के बुधवार को घोषित नतीजों में कांग्रेस को सबसे बड़ी जीत मिली है. कई दिग्गजों ने अपने गड़ को कायम रखा है तो कुछ जगहों पर पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं नपं चुनाव में भाजपा दूसरे नंबर पर आ गई है. कई जगहों पर भाजपा को जबर्दस्त झटका लगा है. हालांकि कही पर उसकी सीटें बढ़ी है.

दलस्तरीय जीत के आंकड़े
* चंद्रपुर ः कांग्रेस 53 सीट, भाजपा 24, शिवसेना 6, राकां 8, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 5, वंचित 2, अन्य 4.
* यवतमाल ः कांग्रेस 40, शिवसेना 25, भाजपा 13, राकां 4, अन्य 20.
* अमरावती ः तिवसा नपं पर कांग्रेस व भातकुली में युवा स्वाभिमान का परचम.
* वर्धा ः कांग्रेस 21, भाजपा 20, राकां 4, शिवसेना 2, बसपा 3, शेतकरी संगठन 2.
* बुलढाणा ः संग्रामपुर नपं में प्रहार ने कब्जा. मोताला नपं कांग्रेस के कब्जे में.
* वाशिम ः मानोरा नपं पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने बाजी मारी.
* गोंदिया जिला (3 नपं) ः भाजपा 19, कांग्रेस 10, राकां 13, शिवसेना 2, निर्दलीय 2.
* भंडारा जिला (3 नपं) ः भाजपा 24, कांग्रेस 10, राकां 14, अन्य 3.

जिप चुनाव ः गोंदिया में भाजपा, भंडारा में कांग्रेस
गोंदिया और भंडारा की जिला परिषद के हुए चुनाव में बुधवार के नतीजे घोषित किए गए. गोंदिया में 53 सीटों के आए परिणाम में भाजपा को सर्वाधिक 26 सीटें मिली. जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरे नंबर पर रही. शिवसेना का खाता तक नहीं खुला था. राकां को 8 सीटें मिली.
इसी प्रकार भंडारा जिप चुनाव में कांग्रेस को सर्वाधिक 21 सीटों पर जीत मिली है. जबकि राकांपा ने 13 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है. भंडारा में भाजपा ने 12 पर पना कब्जा जमाककर तीसरे नंबर पर रही. शिवसेना, बसपा, वंचित बहुजन व अन्य के खातों में 1-1 सीट गई हैं.

Related Articles

Back to top button