विदर्भ

दर्यापुर में कांग्रेस का ‘शर्म करों मोदी आंदोलन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य का जताया निषेध

दर्यापुर/दि.10 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा कांग्रेस ने पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैलाया जिसमें महाराष्ट्र से देशभर में कोरोना संक्रमण फैला इस वक्तव्य के निषेध में बुधवार को कांगे्रस व्दारा राज्यव्यापी ‘शर्म करों मोदी आंदोलन’ किया जा रहा है. इसी कडी में बुधवार को शहर कांग्रेस व्दारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य का निषेध व्यक्त करते हुए बसस्थानक परिसर में नारेबाजी कर आंदोलन किया गया. कांग्रेस तहसील अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले के नेतृत्व में विधायक बलवंत वानखडे, जिप स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंंगणीकर की प्रमुख उपस्थिति में बसस्थानक चौक पर आंदोलन कर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
देश में कोरोना का संक्रमण केवल महाराष्ट्र के कारण फैला है ऐसा वक्तव्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया. जबकि देश में कोरोना का संकट बरकरार रहने के बाद भी बिहार में विधानसभा चुनाव लिए गए. हाल ही में पश्चिम बंगाल, आसाम, तमीलनाडू, केरल व पुंडूचेरी में भी चुनाव हुए है अब उत्तर प्रदेश की बारी है. अपने पाप को छिपाने प्रधानमंत्री कांगे्रस की आलोचना कर रहे है तथा महाराष्ट्र पर अपनी गलतियों का ठिकरा फोडने का प्रयास कर रहे है जिसका कांगे्रस ने विरोध करते हुए बसस्थानक चौक पर तीव्र आंदोलन किया.
इस अवसर पर ईश्वर बुंदेले, सुनील गांवडे, अभिजीत देवके, शशांक धर्माले, रफीक सैय्यद, विनोद पवार, गोकूल भडांगे, राजीक पहलवान, उमाकांत धर्माले, एड. निशिकांत पाखरे, शिवानंद चव्हाण, अनिल बागडे, नितेश वानखडे, इकबाल शाह, जम्मूभाई पठान, रामेश्वर चव्हाण, शिवाजी देशमुख, दत्तर कुंभारकर, अमोल धर्माले, मधु घाडगे, रामेश्वर तांडेकर, सुनील पवार, इरफान इनामदार, बबलू शेख, अजू पठान, अमर बिसेन, सागर काले, मनोज बोरिकर, शिवा इंगले, रवि वाकपांजर, रितेश देशमुख, वैभव मालखेडे, संजय चिंचोलकर, पिंटू चव्हाण, राजेंद्र बरडे, प्रकाश निशाराव सहित कांगे्रस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button