विदर्भ

काटे हुए कनेक्शन जोडने की होगी जांच

महावितरण के कर्मचारी आज पहुंचेंगे घटनास्थल

  • अगर कनेक्शन जोडे गए हैं तो संबंधितों पर होगी कडी कार्रवाई

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२ – बिल नहीं भरने पर महाविरतण की तरफ से शनिवार को बंगाली पंजा (लाल दरवाजा) एरिया में चार लोगों के घर के कनेक्शन काट दिए गए थे, जिन्हें विदर्भ राज्य आंदोलन समिति (विराआंस) ने दोबारा जोड दिया.
महावितरण ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच करने का निर्णय लिया है. महावितरण के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच करेंगी. अगर कनेक्शन जोडे गए हैं तो संंबंधितोें पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई. महवितरण ने चेताया कि संगठन हो या व्यक्ति महावितरण दबाव की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं करेंगी.
महावितरण ने शनिवार को रहीमा बी शौकत अली, रुख्साना बेगम अजीज खान, तुकेल मिस्त्री व सलीमभाई अलमारीवाले के बिजली कनेक्शन काट दिए थे. करीब एक साल से बिजली बिल नहीं भरने का आरोप है. विराआंस के कार्यकर्ता पहुुंचने पर महावितरण कर्मचारी को काम छोडकर जाना पडा. विराआंस ने दावा किया कि काटे गए कनेक्शन जोड दिए गए हैं. महावितरण ने ऐसी प्रवृत्ति से निपटने का निर्णय लिया है.
महावितरण कर्मचारी घटनास्थल पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करेंगे. जिन लोगों ने कनेक्शन दोबारा जोडे उनके नाम की सूची बनाएंगे. पुलिस में शिकायत दर्ज की जाएगी. सरकारी काम में रुकावट करने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है. महावितरण अब ऐसे संवेदनशील स्थानोें पर जाते समय पूरी तैयारी से जाएगा.

Back to top button