विदर्भ

डॉक्टर टोसिलीझुमाब इंजेक्शन के पर्याय का इस्तेमाल करते समय विचार करें

नागपुर उच्च न्यायालय का आहवान

नागपुर/प्रतिनिधि दि.८कोरोना महामारी से मरीजों को ठीक करने में टोसिलीझुमाब इंजेक्शन कारगर सिद्ध हो रहे है. किंतु इसकी किल्लत होने की वजह से इस इंजेक्शन के पर्याय स्वरुप विविध इंजेक्शन उपलब्ध है. इन इंजेक्शनों का इस्तेमाल करते समय डॉक्टर गंभीरता के साथ विचार करे ऐसा आहवान मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने शुक्रवार को किया है.
कोरोना के संदर्भ में उच्च न्यायालय में तीन जनहीत याचिका प्रलंबित थी जिसके अनुसार न्यायाधीश सुनील शुक्रे व अविनाश घरोटे के समक्ष सुनवाई की गई. दरमियान न्यायालय को टोसिलीझुमाब इंजेक्शन के पर्याय इटुलिझुमाब, डैक्सामेथॉसेन व मिथाईल प्रेडनिसालान है. यह इंजेक्शन बाजारों में उपलब्ध रहने की जानकारी दी गई. इस संदर्भ में केंद्र सरकार द्बारा मुंबई उच्च न्यायालय ने प्रतिज्ञापत्र पेश किया गया ऐसा कहा था. विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार पर्यायी इंजेक्शन का कोरोना पर प्रभाव कम पडता है. जिसकी वजह से टोसिलीझुमाब इंजेक्शन के पर्यायी इंजेक्शन का इस्तेमाल विचार करते हुए करे ऐसा आहवान उच्च न्यायालय द्बारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button