विदर्भ

जडीबुटी बेचने वाले वैदु समाज के 15 परिवारों को गांव से भगाने का षडयंत्र

नरसाला ग्रामपंचायत ने पारित किया ठराव

* पिछले 10 वर्षों से कुंभापुर में रह रहे है
नागपुर/ दि.13 – गांव-गांव में भटककर जडीबुटी बेचने वाले वैदु समाज के 15 परिवारों को गांव से भगाने के लिए गांववासी ही सामने आये है. मौदा तहसील के नरसाला गुट ग्रामपंचायत अंतर्गत कुंभारपुर में चौकाने वाला यह मामला सामने आया है. 15 परिवार के 75 व्यक्ति पिछले 10 वर्षों से इस गांव में रह रहे है. नरसाला गुट ग्रामपंचायत सदस्यों ने इन भटके जमात के लोगों को गांव से भगाने का ठराव पारित किया है. संवैधानिक मानव अधिकार का खुलेआम हनन हो रहा है, फिर भी प्रशासन मोैन धारण किये हुए है.
ऐसा ही एक मामला कुंभापुर गांव में उजागर हुआ है. यह गांव कन्हान नदी के बाढ पीडित क्षेत्र में आता है. इस वजह से यहां सरकारी योजना नहीं चलाई जाती. ऐसी जमीन पर वह परिवार पिछले 10 वर्षों से बसा हुआ है. मगर अब गांववासी उनके खिलाफ हो गए है. ठराव पारित कर उन लोगों को दो दिन में जमीन खाली करने का नोटीस भी दिया गया है. यह बात समझ में आने के बाद संघर्ष वाहीनी की टीम गांव में पहुंची. इस समय 15 परिवारों पर हो रहे अन्याय का मामला सामने आया. संगठना के दिनानाथ वाघमारे ने दी जानकारी के अनुसार उन लोगों को चोर साबित कर गांव से भगाने के लिए गांववासी सामने आये है. इस बारे में उन्होंने ग्रामपंचायत सरपंच व सदस्यों से चर्चा की, मगर वे उनकी व्यथा सुनने को राजी नहीं. उन्होंने तहसीलदार से मुलाकात की मगर उससे भी समाधान नहीं मिला तब वे लोग कहा जाए, ऐसा सवाल वाघमारे ने उपस्थित किया. इतना ही नहीं तो अगर उनके बच्चों को स्कूल में लिया गया तो, गांववासियों ने उनके बच्चे निकाल लेने की भी खुली चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button