विदर्भ

कॉन्स्टेबल को धक्कामुक्की

झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी

* नागपुर में घटना से फैली सनसनी
नागपुर/दि.25-सिविल लाइन्स में खोखा कैफे के पास एक युवती ने दो साथियों की मदद से रात्रि गश्त पर निकले पुलिस कांस्टेबल के साथ अरेरावी करते हुए धक्कामुक्की की. संबंधित आरोपी ने नकली पुलिस वाले होने का दावा करते हुए कांस्टेबल के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करने की भी धमकी दी. यह घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. इस घटना से सनसनी फैल गई है.
आरोपियों में स्वप्निल विष्णु कांबले (25, बीकेवी स्कूल के पास), सागर मन्नूसिंह ठाकुर (26, सुरेंद्रगड, सेमिनरी हिल्स) और एक युवती हैं. खोखा कैफे सिविल लाइंस में सीबीआई कार्यालय के सामने है. देर रात तक इस कैफे के पास युवक- युवतियों की भीड होती है. और इसमें शरारती तत्वों का भी समावेश होता है. इस पुलिस थाना के बीट मार्शल पंकज नंदेश्वर शुक्रवार रात 11:30 बजे होम गार्ड रवि के साथ सिविल लाइंस के बीच गश्त कर रहे थे. दोनों खोखा कैफे के पास पहुंचे. कैफे के पास अंधेरे इलाके में 8 से 9 युवक बैठे थे. पुलिस ने उन्हें वहां से जाने को कहा. वहीं एक युवती मैगी खा रही थी. नंदेश्वर ने उससे कहा कि, बहुत देर हो गई है, तुम्हें घर जाना चाहिए. इस पर वह बहस करने लगी. स्वप्निल और सागर भी वहां पहुंच गए. वे पुलिस पर नकली पुलिसकर्मी होने का आरोप लगाने लगे. नंदेश्वर ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन उसने तुम्हारे खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों से झूठी शिकायत दर्ज कर वरिष्ठों तक जाएंगे, यह धमकी दी. इतनाही नहीं तो पुलिस से धक्कामुक्की की और उनके दुपहिया की चाबी भी लेने की कोशिश की.

Back to top button