विदर्भ

आयोध्या स्थित राम मंदिर का निर्माण कार्य साढे तीन वर्षो में पूर्ण होगा

श्रीराम जन्मभूमि समिति कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी महाराज ने कहा

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२९ – अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर का निर्माण कार्य पिछले मार्च महीने से शुरु कर दिया गया था. कोरोना की पाश्र्वभूमि में काम की गति कम हो गई थी अब पूर्ववत कार्य तेज गति से किया जा रहा है. यह कार्य साढेतीन वर्षो में पूर्ण होगा. ऐसी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तिर्थक्षेत्र कोषाध्यक्ष गोंविद देवगिरी महाराज ने उपस्थित पत्रकारों को दी. सोमवार को जनजागृति अभियान अंतर्गत गोंविद देवगिरी महाराज जनजागृति के लिए नागपुर पहुंचे थे. जिसमें उपस्थित पत्रकारो को जानकारी देते हुए आगे कहा कि १९८४ में शीला पूजन कर देश के प्रत्येक परिवार से जो सव्वा-सव्वा रुपया जमा किया गया था उसी राशि से मंदिर का निर्माण कार्य शुरु किया गया है.
अब सर्वोच्च न्यायालय ने भी श्रीराम जन्मभूमि पर हिंदू समाज का दावा मान्य कर लिया है. जिससे मंदिर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ. केंद्र सरकार ने भी श्रीराम जन्मभूमि तिर्थ के नाम से न्यास की घोषणा कर दी है. १५ जनवरी से १५ फरवरी तक संपूर्ण देशभर में निधि संग्रह अभियान व गृहसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और समर्पण निधि संकलित की जाएगी. ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में श्रीराम जन्मभूमि तिर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी महाराज तथा प्रांत अभियान प्रमुख गोविंद शेंडे ने दी . इस समय अभियान समिति उपाध्यक्ष राजेश लोहया, प्रांत सहअभियान प्रमुख रवींद्र बोकारे, नागपुर महानगर अभियान प्रमुख प्रशंात तितरे, प्रांत अभियान प्रचार-प्रसार प्रमुख निरंजन रिसालदार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button