पुरानी कोर्ट से महादेव मंदिर तक के रास्ते का निर्माण कार्य तुरंत रोके
नागरिकों को विधायक बच्चू कडू को सौंपा ज्ञापन
चांदूर बाजार /दि. ७– शहर के प्रभाग क्र-५ में पुरानी कोर्ट से लेकर महादेव मंदिर की ओर जानेवाले रास्ते का निर्माण कार्य विधायक निधी से नगर परिषद बांधकाम विभाग की ओर से प्रगती पर है. लेकिन परिसर वासींयो द्वारा विधायक बच्चु कडु को ज्ञापन सौंप इस निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग की गयी है. दिये गये ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि यह रास्ता पहले से ही पुरी तरह कांक्रीट का है. पिछले कई वर्षों से बार-बार इस रास्ते का विकासी काम के नाम पर निर्माण कार्य होता चला आ रहा है. जिसके कारण रास्ते की ऊंचाई बढती चली जा रही है. और परिसर में रहनेवाले नागरिको के घर रास्ते से कई निचे होते चले जा रहे है. जिसके कारण परिसर वासीयों को घर से निकलने और जाने में दिक्कतो का सामना करना पड रहा है. इसी के साथ ही बारिश के मौसम में बारिश का पानी रास्ते और नालियों से होकर घरो में घुसता हैं. जिसके कारण घरों में रहना मुहाल हो जाता हैं. साथ ही नालियों से कचरा निकलकर घरों में घुसता है जिसके कारण परिसरवासियों का स्वास्थ खतरे में पड जाता हैं. इसलिये तुरंत इस निर्माण कार्य को रोका जाये. और इस समस्या का निराकरण किया जाये. सड़क की खुदाई कर निर्माण करने की मांग की गई है. अगर उक्त मांग पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी परिसर के नागरिकों ने दी. ज्ञापन की प्रतिलिपी जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग और मुख्याधिकारी को दी गई.