विदर्भ

रसोई गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को करनी पड रही कसरत

मोर्शी/दि.9 – शहर में केवल एक ही गैस एजेंसी है. ग्रामीण परिसर के नागरिक भी इसी गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर प्राप्त करने हेतू नंबर लगाते है. नंबर देरी से आने पर नागरिकों को मजबूरी में गैस सिलेंडर प्राप्त करने हेतू गोदाम तक जाना पडता है. जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी कसरत करनी पडती है. शहर की एकमेव गैस एजेंसी व्दारा शहर के साथ तहसील परिसर के गांवों में भी गैस सिलेंडर पहुंचाने का कार्य किया जाता है. किंतु ग्राहकों की संख्या की तुलना में सिलेंडर पहुंचाने वालों की क्षमता कम है. जिसकी वजह से ग्राहकों को गोदाम से सिलेंडर लेना पड रहा है.
ग्राहक टू विलर पर छोटे बच्चों को साथ लेकर गोदाम से सिलेंडर प्राप्त कर रहे है. जिनमें दुर्घटनाओं की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. महिलाएं ऑटो रिक्शा से सिलेंडर लेने गोदाम तक पहुंच रही है. जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी सहन करना पड रहा है. ऐसे में गैस सिलेंडर के दाम भी आसमान को छू रहे है. गैस एजेंसी व्दारा घर-घर रसोई गैस सिलेंडर पहुंंचाने के संदर्भ में उचित नियोजन किया जाना चाहिए, ऐसी मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button