विदर्भ

हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष और ऑनलाइन, दोनों ‘मोड’ में सुनवाई जारी रखें

नागपुर प्रतिनिधि/दि.1 – बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में 1 दिसंबर से नियमित कामकाज करने का फैसला लिया गया है. लेकिन वकीलों के एक वर्ग का यह मानना है कि, हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष और ऑनलाइन, दोनों प्रकार (हाइब्रिड) से सुनवाई जारी रहनी चाहिए. वकीलों की इसी मांग का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सोमवार को निवेदन किया कि, वे प्रत्यक्ष और ऑनलाइन, दोनों मोड में सुनवाई जारी रखें. जिस पर अभी निर्णय विचाराधीन है. इसी निवेदन में एचसीबीए ने यह भी अनुरोध किया है कि, वकीलों को ई-मेल के जरिए भी सर्कुलेशन प्राप्त करने की सुविधा दी जाए. इस मांग को मंजूर कर लिया गया है. वकीलों को केवल अर्जेंट मामलों में ही कोर्ट में प्रत्यक्ष पहुंचकर सर्कुलेशन प्राप्त करना होगा. शेष सभी मामलों के लिए वे ई-मेल भेजकर सर्कुलेशन प्राप्त कर सकते है. एचसीबीए के सचिव एड. प्रफुल्ल खुबालकर ने बताया कि, प्रत्यक्ष सुनवाई को लेकर वकीलों की कई प्रकार की चिंताएं थी, जिसे एचसीबीए ने हाईकोर्ट प्रबंधन के समक्ष रखा. इसमें से ई-मेल से सर्कुलेशन की मांग तुरंत मंजूर हो गई है. हाइब्रिड सुनवाई की मांग पर विचार चल रहा है. बॉम्बे बार एसोसिएशन ने भी इसी प्रकार की मांग रखी हैं. सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचने वाले वकीलों के लिए भी एचसीबीए ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वकीलों से अपील की गई है कि, जहां तक हो सके वे कोर्ट आने से बचें. यदि उनका कोई केस नहीं लगा हो, वे बीमार हो या उनके परिवार में कोई कोरोना संक्रमित हो तो कोर्ट आने से बचें.

Related Articles

Back to top button