विदर्भ

ठेकेदारों ने की काम बंद करने की शुरूआत

जिले में सडक निर्माण पर ब्रेक लगाने की कोशिश आज से

नागपुर/दि. 6– बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने राज्यभर में आज से काम बंद करने की शुरूआत कर दी है. इसके तहत नागपुर में भी रविभवन, विभागीय आयुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय में कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने बंद किए गये लंबे समय से बकाया रकम न मिलने से नाराज एसोसिएशन ने बुधवार को राज्य के 26 जिलों ें अपनी मांगों के ज्ञापन सौंपे.
नागपुर कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे रविभवन पहुंचकर यहां जारी एक कॉटेज निर्माण का काम भी बंद कर दिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध सरोदे ने बताया कि इसके बाद विभागीय आयुक्त कार्यालय, ग्रामीण पुलिस कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय में भी बंद कर दिया गया है. संगठन के मुताबिक बीते ढाईसाल से पुल, सडक, इमारत आदि के कामों के बिल बकाया है. रविभवन में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास ही काम रूकवाया गया. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र कंत्राटदार महासंघ संजय मैंद, नितिन सालवे, रूपेश रणदिवे, शशिकांत कापसे, सारंग पनवेलकर, परांग मुुंजे, राकेश आसट, नरेश खूमकर, जीतू श्रीवास्तव, कौशिक देशमुख, अनिल इखनकर, सतीश निकम व कृृष्णा हिंदूस्तानी आदि उपस्थित थे.

* सीएम के 100 दिन के लक्ष्य का क्या होगा ?
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों के काम बंद आंदोलन के बीच सवाल खडा हुआ है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 5 दिसंबर 2023 से 16 मार्च तक 100 दिन में विभिन्न महकमों के विकास कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है. सूत्रों का दावा है कि ठेकेदारों का बकाया रकम हासिल करने के लिए ये आंदोलन जारी रहा तो निर्धारित समयावधि में ये लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा.

Back to top button