-
हीरो इस साइकिल का शुभारंभ
नागपुर/प्रतिनिधि दि.१४ – साइकिल के कारण जल और वायु प्रदूषण रोकना संभव होता है तथा इंधन की बचत भी संभव है. उसी प्रकार शरीर स्वास्थय के लिए साइकिल यह अत्यंत प्रभावी वाहन है. इस द़ृष्टि से महामार्ग का निर्माण कार्य शहर में करते समय साइकिल के लिए एक अलग ट्रॅक उपलब्ध कर साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहन देने का काम शासन करे, ऐसा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा.
हीरो ई-साइकिल व्हॅली का उदघाटन मंगलवार को नितिन गडकरी के हाथों हुआ. इस समय कॅ.अमरिंदरसिंग, हीरो ई-साइकिल के अध्यक्ष और प्रबंध संचालक पंकज मुजाल उपस्थित थे. यातायात यह अब पहले जलमार्ग से, बाद में रेल्वे मार्ग से, उसके बाद रास्ते से और अंत में आकाश मार्ग से होना चाहिए. यह ध्यान में रखकर सार्वजनिक यातायात के लिए मास रॅपिड ट्रांसपोर्ट यह देश की आवश्यकता है. साइकिल यह स्वदेशी, मुकाबले के लिए अच्छा तथा प्रदूषण रोकनेवाल और इंधन खर्च में बचत करनेवाला पर्याय है. साइकिल चलाने से शरीर भी स्वस्थ रहता है, ऐसा भी उन्होंने कहा. नये तकनीकी ज्ञान का उपयोग करके साइकिल अब नये रूप में लोगों के सामने लायी जा रही है. साइकिल उद्योग की हलचले 6 लाख करोड की है. यातायात की द़ृष्टि से साइकिल उद्योग भारत में दुनिया के दूसरे नंबर पर है. ऐसा बताते हुए गडकरी ने सभी भारतीय साइकिल निर्मिति कंपनी को आवाहन किया कि यह समय आंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पादन का वर्चस्व निर्माण करने का है. इस अवसर को ध्यान में रखकर अच्छे दर्जे की साइकिल का निर्यात बढाए. उत्पादन का दर्जा अच्छा हो तो अपन निश्चित रूप से निर्यात कर सकते है. उसी प्रकार रोजगार निर्माण की दृष्टि से साइकिल उद्योग अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें नये रोजगार निर्माण की क्षमता बहुत है. 7 हजार करोड की उलाढाल इस उद्योग की होने के कारण निर्यात की क्षमता भी बढी है. इस क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर हो सकता है, ऐसा भी नितिन गडकरी ने बताया.