विदर्भ

कोरोना ने भी मां बेटे की बली

नागपुर में हुआ अंत्यसंस्कार, पथ्रोट में शोक लहर

पथ्रोट/दि.24 – यहां सिलाई काम करने वाले व्यवसायीक समेत उसके मां की कोरोना से मौत हो गई. जिससे गांव में शोक लहर है. 15 दिन में एक ही परिवार के मां बेटे की नागपुर में मृत्यु होने से गांववासियों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है. दोनों पर भी नागपुर में ही अंत्यसंस्कार किये गए.
सिलाई काम करने वाले व्यवसायी की 80 वर्षीय मां को कोरोना की बाधा होने से उसपर नागपुर में इलाज किये जा रहे थे. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हुई. साथ ही बेटे को भी संसर्ग होने से उसकी भी मंगलवार को मृत्यु होने की खबर पथ्रोटवासियों को पता चली. कोरोना बाधित निवास व परिसर प्रतिबंधित करने के साथ ही निर्जंतुकीकरण करना आवश्यक है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन कोई भी खबरदारी नहीं ले रहा है. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृध्दि हो रही है, इस तरह का आरोप हो रहा है. मिलनसार तथा उत्कृष्ठ सिलाई काम करने वाले व्यवसायीक व मां की मृत्यु होने से गांव में शोक लहर व्याप्त है. कोरोना प्रतिबंध के लिए त्रीसूत्री का लोगों ने इस्तेमाल कर सतर्कता बरतने का आह्वान प्रशासन ने किया है.

Related Articles

Back to top button