विदर्भ

दर्यापुर नगर परिषद में भी पहुंचा कोरोना

मुख्य अधिकारी सहित दो कर्मचारी पॉजीटिव

दर्यापुर/दि.२५ – कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव दर्यापुर तहसील में तेजी से बढ रहा है. अभी तक तहसील अंतर्गत ३१४ मरीज पाए गए वहीं दर्यापुर शहर में भी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. नगरपालिका में भी इस महामारी ने अब प्रवेश कर लिया है. जिसमें मुख्य अधिकारी गीता वंजारी सहित दो कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. आए दिन तहसील के अलग-अलग गांव में तथा शहर मेें संक्रमित मरीज पाए जा रहे है. अब तक दर्यापुर तहसील में कोरोना संक्रमितों की संख्या ३१४ हो गई है. जिसमें ११३ मरीज शहरी क्षेत्र है बाकि मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में पाए गए.

कोरोना को लेकर नागरिक गंभीर नहीं

जिले में अब तक कोरोना महामारी से २५० से अधिक मौते हो चुकी है, तथा १२ हजार से अधिक संक्रमित मरीज पाए गए है. इतना सब होने के पश्चात भी दर्यापुर तहसील के नागरिक कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है. तहसील में ३१४ मरीजों की संख्या हो चुकी है, फिर भी लोग बिना मास्क लगाए बेखौफ घूमते हुए नजर आ रहे है. तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख ने नागरिकों से कोरोना महामारी को गंभीरता से लेने का आहवान किया.

Back to top button