विदर्भ

विदर्भ में कोरोना महामारी का कहर जारी

7 जिलों में शुक्रवार को 165 की मौत

वर्धा/यवतमाल/प्रतिनिधि दि.१ – विदर्भ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा अचल के 7 जिलों में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते 165 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में 965 नए संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि 21 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.650 मरीज स्वस्थ्य हुए और उन्हें अस्पताल से छूट्टी दे दी गई. वर्धा जिले में 35 लोगों की मौत के साथ 964 नए पॉजीटिव मरीज पाए गए जिसमें से 613 स्वास्थ्य हुए.
यवतमाल जिले में 34 लोगों की मौत के साथ 1161 नए मरीज भी मिले है. जबकि 1057 को स्वस्थ्य होने पर छूट्टी दे दी गई. चंद्रपुर जिले में 1415 लोगों ने कोरोना को मात दी है यहां 28 लोगों की मौत कोरोना से हुई साथ ही 1667 पॉजीटीव मरीज पाए गए है. गडचिरोली जिले में भी 577 लोगों ने कोरोना महामारी पर जीत हासिल की किंतु यहां 519 नए मरीज भी मिले है इसके अलावा 16 की मौत भी हो चुकी है. गोंदिया जिले में 924 कोरोना बाधित स्वस्थ्य हुए है यहां पर नए 548 मरीज पाए गए वहीं 16 लोग कोरोना की बली चढ गए. भंडारा जिले में कोरोना के चलते 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पडी जबकि 1031 नए पॉजीटीव यहां पाए गए.

Related Articles

Back to top button