-
सभी के सिटी स्कैन किये गए
नागपुर/प्रतिनिधि दि.१३ – स्थानीय मध्यवर्ती जेल में कोरोना ने फिर एक बार प्रवेश किया है. वर्तमान स्थिति में एक जेल रक्षक समय 9 लोग कोरोना ग्रस्त हुए है. यहां के मध्यवर्ती जेल में वर्तमान स्थिति में 2200 से ज्यादा कैदी है. जनवरी से मार्च अंत तक इन कैदियों में सेे अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली समेत 22 लोगों को कोरोना की बाधा हुई थी और वे सभी अच्छे भी हुए थे.
अब गुरुवार से फिर कुछ कैदियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे है. शुक्रवार को उसमें से एक कैदी को मेडिकल में ले गए तब वह पॉजिटीव रहने की बात स्पष्ट हुई. जिससे उसे मेडिकल में ही दाखिल किया गया. शनिवार रात फिर 8 कैदियों में कोरोना के लक्षण तिव्रता से दिखाई दिये. इन सभी को रविवार को दोपहर जांच के लिए मेडिकल में लाया गया. सभी का सिटी स्कैन कर लिया गया. उससे एक जेल रक्षक समेत 8 लोगों को कोरोना की बाधा होने की बात स्पष्ट हुई है. जेल अधिक्षक अनुपकुमार कुंभरे ने इस खबर की पुष्टी की है. दो दिन पहले एक कैदी मेडिकल में भर्ती किया गया था. वहीं आज कोरोना की बाधा होने की बात निदर्शन में आने से एक जेल रक्षक को गृह विलगीकरण किया गया. अन्य सात लोगों को मेडिकल में रखना या उनपर जेल के अस्पताल में इलाज करना इसपर चर्चा शुरु है.