विदर्भ

धामणगांव रेलवे में कोरोना का कहर

हर रोज पाए जा रहे कोरोना संक्रमित

  • भीड पर अंकुश पाने प्रशासन को चबाने पड रहे लोहे के चने

धामणगांव रेलवे/दि.26 – धामणगांव रेलवे शहर सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. जिसमें 670 मरीज पाए गए और 18 की मौत हो चुकी है. इतना होने के पश्चात भी यहां के लोग लापरवाही बरतकर बिना वजह घूमते नजर आ रहे है. प्रशासन को उपाय योजना में नाको चने चबाने पड रहे है. धामणगांव रेलवे यह शहर अमरावती, यवतमाल, वर्धा इन तीन जिलो का केंद्र बिंदू है. यहां पर पिछले साल अप्रैल माह में पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था.
उसके पश्चात जून, जुलाई महीने में 43 उसके पश्चात हर महीने में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती चली गई. पिछले साल विवाह समारोह में होने वाली भीड, ग्रामपंचायत चुनाव, शाला, महाविद्यालय की शुरुआत हुई थी. जिसमें लोग बेखौफ होकर घूम रहे थे. उनमें से कोरोना का भय निकल चुका था. नागरिकों की लापरवाही के चलते शहर व तहसील के ग्रामीण परिसर में संक्रमण बढता चला गया. जिले में धामणगांव रेलवे शहर अब संक्रमितों की संख्या मे चौथे नंबर पर है. हर रोज शहर में 6 से 7 मरीज पाए जा रहे है. प्रशासन को अंकुश लगाने हेतु लोहे के चने चबाने पड रहे है.

भीड पर अंकुश लगाएगा कौन?

शहर के बाजारों में हर रोज सैकडो आस-पास के ग्रामीण परिसर से लोग आ रहे है. दुकानों में एक साथ 20 से 25 ग्राहक दिखाई दे रहे है. दुकानदारों के चेहरे पर तथा ग्राहकों के चेहरे पर भी मास्क नहीं है. फिजीकल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. इन सभी बातो की ओर अनदेखी की जा रही है. पालिका के मोबाइल पथक को देखकर कुछ देर के लिए दुकानदार व ग्राहक चेहरे पर मास्क लगा लेते है. कुछ ही देर में मास्क चेहरे से निकाल लेते है. नो मास्क नो सेवा का दुकानो में टंगा यह फलक केवल शोपीस बनकर रह गया है.

पॉजीटिव मरीजों की ओर अनदेखी

शहर में व तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या बडी संख्या में पायी जा रही है. पॉजीटिव मरीजों के परिवार के सदस्य बेखबर होकर शहर मे धूम रहे है. संक्रमितो के संपर्क में आए लोगों की पालिका द्बारा जांच की जानी चाहिए किंतु उनकी अनदेखी की जा रही है. पालिका द्बारा जांच पथक का निर्माण किया जाना चाहिए, और मरीजों पर निगाह रखनी चाहिए किंतु प्रशासन द्बारा पॉजीटिव मरीजों की ओर लापरवाही किए जाने का चित्र दिखाई दे रहा है.

पॉजीटिव मरीजों पर निगाह रखने हेतु पथक निर्माण

पॉजीटिव मरीजों के घरों पर निगरानी रखने के लिए पालिका द्बारा पथक का निर्माण किया गया है. सोमवार से शहर में जांच अभियान चलाया जाएगा.
– प्रशांत उरकुडे,
मुख्याधिकारी नगरपालिका

जांच आवश्यक

पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच अपेक्षित है. कोरोना की चेेन तोडने के लिए व्यापारी, भाजीपाला, फलविक्रेता, होटल संचालक व कर्मचारियों की जांच आवश्यक है. तब ही जाकर कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा.
– डॉ. महेश साबले,
अधिक्षक ग्रामीण अस्पताल

Back to top button