विदर्भ

कोरोना संक्रमित दम्पति कोविड वार्ड से भागे

वर्धा जिले के हिंगणघाट शहर की घटना

हिंगनघाट दी.२९ – शनिवार को सेवाग्राम अस्पताल के साथ-साथ हिंगनघाट के उपजिला अस्पताल से भी कोरोना संक्रमित दम्पति भागने का मामला सामने आया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मचा हुआ है.
नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 पर स्थित हिंगनघाट उपजिला अस्पताल हमेशा चर्चा में रहता है. 29 अगस्त दोपहर 1 बजे के दौरान कोविड वार्ड में उपचार के लिए भर्ती दम्पति भागने से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है. गौतम वार्ड निवासी दम्पति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उन्हे उपजिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. अचानक दोपहर 1 बजे वार्ड से भाग गए. दम्पति बेड पर दिखाई नही देने से स्वास्थ्य कर्मियों ने खोजबीन शुरु की. परंतु उनका पता नही चल सका. इस घटना से स्वास्थ्य प्रशासन में खलबली मच गई है.

Back to top button