
वर्धा/दि.१२- सोमवार को जिले में कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि नए 36 संक्रमित पाये गए. मृतको में आर्वी के 73, देवली में 60, वर्धा में 40, 68, 70 व आष्टी में 63 वर्षीय पुरुष का समावेश है. वहीं नए बाधितों में वर्धा के 18 मरीजों में पुरुष 8 व महिला 10, देवली के 4 मरीजों में पुरुष 1 व महिला 3, सेलु में दो पुरुष, आर्वी के 4 मरीजों में पुरुष 2 व महिला 2, कारंजा में 2 पुरुष, हिंगनघाट के 5 मरीजों में पुरुष 2 व महिला 3 तथा समुद्रपुर में एक पुरुष का समावेश है.
अब तक जिले में कुल मृतको की संख्या 167 पर पहुंची है. जबकि कुल कोरोनाबाधित 5447 बताये गए. इनमें से अब तक 3490 ने कोरोना को मात दी. सोमवार को 104 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. वर्तमान में 1790 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है.