नागपुर प्रतिनिधि/दि.22 – कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है. जिसके चलते विदर्भ के हालात काफी गंभीर हो चुके है. अमरावती, नागपुर, अकोला, बुलडाणा, यवतमाल व वर्धा जिले में कोरोनो संक्रमण तेजी से बढ रहा है. इसलिए विदर्भ में फिर लॉकडाउन होने के आसार बढ गये है. इसके बावजूद बीतें 20 दिनों में संक्रमितों की मृत्यु दर में कमी आयी है. 1 फरवरी को 2.54 फीसदी रहनेवाला मृत्युदर 20 फरवरी को 2.43 फीसदी पहुंच गया है. विदर्भ में फरवरी माह में पहले नौ दिनों में दैनंदिन मरीज संख्या 776 से आगे नहीं गयी थी. लेकिन 10 फरवरी को नागपुर जिले में 391 व अमरावती जिले में 359 नये संक्रमित मिले. जिससे विदर्भ की मरीज संख्या 1 हजार 14 पहुंच गयी. इसके बाद से मरीजो की संख्या बढती ही जा रही है. विदर्भ में बीते 21 दिनों में 22 हजार 681 नये मरीज मिले है. विदर्भ में पहले संक्रमित की मौत 1 मार्च 2020 को हुई थी. इसके बाद से मृतकों की संख्या बढती ही गई. बीते अप्रैल माह में 11, मई में 55, जून में 91, जुलाई में 229, अगस्त में 1202, सितंबर में 2 हजार 428, अक्तूबर में 1492, नवंबर में 535, दिसंबर में 516, जनवरी में 409 और 20 फरवरी 2021 में 237 कुल 7 हजार 205 संक्रमितों की मृत्यु हुई है.