प्रतिनिधि/दि.१४
दर्यापुर – संपूर्ण जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ रहा है. दर्यापुर तहसील में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. १३ अगस्त गुरुवार को दर्यापुर तहसील में १६ कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिसके चलते तहसील में संक्रमितोें का कुल आंकडा ७१ तक पहुुंच गया है. कोरोना संक्रमितों का आंकडा तेजी से बढना तहसील के लिए चिंता का सबब बनते जा रही है. यहां बता दें कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में कहर मचाकर रखा हुआ है. कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से उपाय योजनाओं के तौर पर भरकस प्रयास किए जा रहे है. बावजूद इसके कोरोना पर नियंत्रण पाना मुश्किल साबित हो रहा है. कोरोना से बचाव के लिए सभी से आवश्यक सूचनाओं का पालन करना जरुरी हो गया है. काम नहीं होने पर बेवजह घर से बाहर नहीं निकले का आहवान भी प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग सुन नहीं रहे है. दर्यापुर तहसील में पूरे ८ दिनों तक लॉकडाउन करना जरुरी है. इसलिए सभी ने घर में रहकर सुरक्षित रहने का आहवान उपविभागीय अधिकारी प्रियंका आंबेकर ,दर्यापुर तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख, मुख्याधिकारी गीता वंजारी ने किया है.
- मोर्शी में मिले ८ नए संक्रमित
मोर्शी में इससे पूर्व कोरोना पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के स्वैब लिए गए. उनकी रिपोर्ट गुरुवार को प्राप्त हुई है. जिसमें मोर्शी तहसील में नए से ८ कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए है. पूरे शहर में नए से चार कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने से नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है. ८ कोरोना पॉजीटिव में मोर्शी शहर के ५ वर्षीय बालक, ३३ वर्षीय पुरुष, ५० वर्षीय महिला, २९ वर्षीय पुरुष व हिवरखेड के ७१ वर्षीय महिला, ४८ वर्षीय पुरुष, नेरqपगलाई में ४० वर्षीय व १८ वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पायी गई है. वहीं गुरुवार को मोर्शी शहर में ५८ वर्षीय पुरुष की कोरोना से मृत्यु होने की जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन ने दी है.