विदर्भ

श्री शिवाजी शाला में कोरोना टीकाकरण शिविर

300 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया लाभ

मोर्शी/दि.1 – उपजिला अस्पताल तथा वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विजय कलसकर के मार्गदर्शन में स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में 15 साल से अधिक आयुगुट के विद्यार्थियों के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में कक्षा 10वीं के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने वैक्सीन लेकर शिविर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.
सभी विद्यार्थियों को कोवैक्सीन लगाई गई. शिविर में विजय गाढवे, विनय शेलुरे, ऋतुजा पाटिल, जयश्री बेलसरे, डॉ. संगीता जैन, उपजिला अस्पताल के डॉक्टर, परिचारिका व स्वास्थ्य सेवकों ने अपना योगदान दिया. शिविर को सफल बनाने हेतु शाला के मुख्याध्यापक व सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button