विदर्भ

कोरोना योद्धा न.प. कर्मियों को दी वैक्सीन

मुख्याधिकारी के मार्गदर्शन में दिया पहला डोज

  • मुख्याधिकारी के मार्गदर्शन में दिया पहला डोज

शेंदुजनाघाट/दि.6 – शासन द्बारा दिए गए आदेशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय यहां नगरपालिका मुख्याधिकारी गजानन भोयर के मार्गदर्शन में कोरोना योद्धा पालिका कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. जिसमें पालिका के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारियों का समावेश था.
इस समय मुख्याधिकारी गजानन भोयर, नप अभियंता कठाणे, नप रचना सहायक समाधान काटे, कार्यालय अधिक्षक ढोले, संगणक अभियंता अमय वानखडे, रणजीत सोनेकर, स्वास्थ्य निरीक्षक दिपक दवंडे, उमेश माहोरे, जयस्वाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button