वरूड/दि.18– जरुड़ मार्ग के शहापुर स्थित गोमती जिनिंग एण्ड प्रेसिंग इंडस्ट्रीज में कपास खरीदी की शुरुआत विधायक देवेंद्र भुयार के हाथों किसानों को ब्लैेंकेट वितरण कर की गई. महिला विकास मंच अध्यक्ष माया यावलकर के ऑर्गेनिक कपास की गाड़ी का प्रथम पूजन किया. इस अवसर पर गोमती जिनिंग एण्ड प्रेसिंग इंडस्ट्रीज के संचालक रितेश शाह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कपास को 7051 रु. प्रति क्विंटल के दाम घोषित किये. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे, वरुड़ व्यापारी संघ के अध्यक्ष गिरीधर देशमुख, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, संत अच्युत महाराज देवस्थान के अध्यक्ष दत्ता शिंदे, वरुड़ कृषि उपज बाजार समिति सभापति नरेंद्र पावडे, संचालिका अर्चना मुरुमकर, डॉ. विजय देशमुख, आनंद खेरडे, तारेश देशमुख, माया यावलकर, विनय शाह, अनुराधा शाह, हर्ष शाह, अनुराग यावलकर, संचालक सुजीत पाटिल, अमित कुबडे, वनराज कराळे, मुकेश देशमुख, बाबाराव लोखंडे, रोशनी मानकर, अंकुश पाटिल, प्रणय सोंडे, प्रमोद पाटिल, प्रशांत बहुरूपी, हीराकांत उइके, प्रवीण मानकर, राजेश गांधी, जाबिर खान, नरेंद्र पांडव, बाजार समिति सचिव नंदकिशोर बोडखे, नंदू यावलकर, चाटर्ड अकाउंटेंट शैली शाह, जितेन शाह, शशि यावलकर, अनूप जैन आदि उपस्थित थे.