-
किसान दत्ता ढोक का किया सत्कार
अंजनगांव सुर्जी/दि.7 – अंजनगांव सुर्जी कृषि उपज मंडी में सोमवार से कपास की खरीदी का प्रारंभ किया गया. जिसमें कृषि उपज मंडी में सर्वप्रथम कपास लाने वाले किसान दत्ता ढोक का कृषि उपज मंडी की प्रशासक शीतल गुडधे व्दारा शाल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर कपास खरीददार व जिनिंग संचालकों तथा कृषि उपजमंडी सचिव गजानन नवघरे ने भी किसान दत्ता ढोक का सत्कार किया.
अंजनगांव सुर्जी कृषि उपज मंडी में सोमवार से रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों से कपास की फसल लाने का आहवान मंडी प्रशासन व्दारा किया गया है. कृषि उपजमंडी में कपास की फसल को 8,955 रुपए प्रति क्विंटल का दाम दिया गया. इस अवसर पर जिनिंग संचालक कमलेश पटेल, आशीष राठी, प्रवीण नेमाडे, शहजाद अहमद, पंकज मोदी, अय्याज खान, सै. जलील, अयुब खान, बबलू शेलके तथा कृषि उपज मंडी के कर्मचारी अमर साबले, घोगरे, पोटे, आठवले, कडव, निशाने उपस्थित थे.