विदर्भ

जिनिंग में आग लगने से 40 लाख का कपास जलकर खाक

वर्धा/दि.29 – समिपस्थ देवली स्थित साबाजी जिनिंग में अकस्मात आग लग जाने के चलते 40 लाख रुपए की कपास जलकर खाक हो गई. वहीं आग बुझाने का प्रयास करते समय मारे गए पानी में भिगकर बडे पैमाने पर कपास खराब भी हई. यह घटना रविवार की दोपहर 5 बजे के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक साबाजी जिनिंग के 28 रेचों में कपास की जिनिंग का काम जारी रहने के दौरान एक रेचे में स्पार्किंग होकर वहा रखी कपास में आग लग गई. जिसे देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया. इसकी जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग का दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और करीब 2 घंटे तक चली मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया. लेकिन अब तक करीब 40 लाख रुपए की रुई व कपास जलकर खाक हो चुके थे. वहीं आग बुझाने हेतु मारी गई पानी का बौछार से भीगकर भी बडे पैमाने पर कपास खराब हुई. देवली पुलिस द्बारा इस अग्निकांड की जांच की जा रही है.

Back to top button