राज्य मार्ग पर दो लाख की देशी शराब बरामद

देवगांव मार्ग पर तलेगांव पुलिस ने मारा छापा

तलेगांव दशासर/दि.22 – पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवगांव-यवतमाल मार्ग पर एक कार में अवैध तरीके से देशी शराब की तस्करी की जा रही थी. इस समय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार की सुबह तलेगांव पुलिस को देवगांव से यवतमाल की ओर कार व्दारा देशी शराब की तस्करी किये जाने की गुप्त जानकारी मिली. पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए देवगांव की ओर से आ रही कार क्रमांक एमएच 31/सीएन-2963 को रोककर उसकी तलाशी ली. उस कार में 43 हजार 200 रुपए कीमत की 180 एमएल की 720 देशी शराब की बोतल बरामद हुई. शराब व कार समेत करीब 2 लाख 3 हजार 200 रुपयों का माल पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी पवन हिरामन ठाकरे (धामणगांव रेलवे) को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई थानेदार अजय आखरे के मार्गदर्शन मूें पुलिस कर्मचारी देउलकर, प्रफुल्ल वानखडे, एनपीसी पवन अलोणे, श्यामकुमार गावंडे, मनीष आंधले, संदेश चव्हाण, अंकुश पाटील, गौतम गवले, पवन महाजन, प्रदीप मस्के, बंडू मेश्राम, महिला पुलिस कर्मी कल्याणी आंबेकर, प्रतीभा सुपनारे, रेणुका पवार, भाग्यश्री कालमेघ ने की.

Back to top button