विदर्भ

पूर्व प्राचार्य डॉ.संतोष ठाकरे की न्यायालय में पेशी

मुर्तिजापुर/दि.4 – स्थानीय श्री गाडगे महाराज महाविद्यालय में प्राध्यापकों को डॉ.संतोष ठाकरे ने महाविद्यालय में ड्युटी पर रहते समय गालीगलौज की थी. जिसपर संबंधित प्राध्यापकों ने 13 नवंबर 2020 को मुर्तिजापुर शहर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी थी. उसके अनुसार पुलिस ने संतोष ठाकरे पर दफा 504, 506 के तहत गैर जमानती अपराध दर्ज किया. परंतु इसपर ग्रंथपाल डॉ.नितीन सातपुते ने मुर्तिजापुर अदालत में गुहार लगाते हुए न्याय देने की प्रार्थना की. इसके अनुसार मुकदमे को गंभीरता से लेते हुए मुकदमे की सुनवाई ली. आरोपी डॉ.संतोष ठाकरे के खिलाफ पर्याप्त सबूत के आधार पर दफा 294, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर समन्स जारी करने के आदेश अदालत ने दिये. संतोष ठाकरे को आज अदालत में प्रस्तुत होना बंधनकारक किया गया है.

Back to top button